December 23, 2024

जनवरी से सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए लागू होगा नया हाजिरी सिस्टम, 12 रजिस्टरों में बनेगा अटेंडेंस

पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई मिले इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक खुद निरीक्षण भी कर रहे हैं और नए-नए फरमान भी जारी कर रहे हैं। इस नए आदेश से पाठक ने उन शिक्षकों पर लगाम कसा है  जो स्कूल पहुंचने के बाद भी मनमानी करते हैं। अब पाठक ने एक झटके में सरकारी स्कूलों में चली आ रही वर्षों पुरानी हाजिरी सिस्टम को खत्म कर दिया है। केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर शिक्षकों की उपस्थित दर्ज करने का नया पैटर्न सेट कर दिया है। यह अगले साल जनवरी महीने से लागू होगा। पाठक ने यह फैसला शिक्षा विभाग की नियमित समीक्षा के दौरान लिया है। इसके बाद सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम जारी कर दिया। इस  पत्र में कहा गया है कि अब स्कूलों में साल में 12 रजिस्टर में शिक्षकों की हाजिरी बनेगी। पहले एक ही रजिस्टर में 12 महीने के 12 पन्ने होते थे जिनमें शिक्षक अपना हस्ताक्षर और स्कूल आने जाने का समय दर्ज करते थे। लेकिन, अब इसमें बदलाव हो गया है। वहीं, इस नए सिस्टम के अनुसार अब प्रतिदिन एक पन्ने में स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मी अपनी हाजिरी दर्ज करेंगे। दूसरे दिन रजिस्टर के दूसरे पन्ना का उपयोग किया जाएगा। रजिस्टर में शिक्षक अपना हस्ताक्षर और स्कूल आने का समय नोट करने के साथ स्कूल में पढ़ाई का विवरण भी दर्ज करेंगे। रजिस्टर में यह बताना होगा कि उन्होंने कितनी घंटियों में क्लास किया और किस विषय की पढ़ाई बच्चों को कारवाई। यानी प्रत्येक शिक्षक की हाजिरी पंजी में उनके नाम के आगे आठ क्लास का स्पेस बना होगा जिसमें शिक्षक घंटीवार विषय का नाम दर्ज कर अपना हस्ताक्षर करेंगे। उधर, इस जारी पत्र के अनुसार हाजिरी बनाने का यह नया सिस्टम अगले साल 1 जनवरी से लागू होगा। फिलहाल यानी दिसंबर में पुरानी पद्धति से ही हाजिरी बनाई जाएगी। जो टीचर हाजिरी की इस नई प्रणाली को फॉलो नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई होगी।  इस नए सिस्टम से उन शिक्षकों पर लगाम कस जाएगा जो स्कूल आने के बाद भी क्लास में नहीं जाते हैं क्योंकि, निरीक्षण के दौरान अधिकारी हाजिरी पंजी देखकर बच्चों से इसका क्रॉस वेरिफिकेशन भी करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed