नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मानहानि का मुकदमा दर्ज,मंत्री अशोक चौधरी ने दायर किया मामला
पटना।बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।पटना सिविल कोर्ट में मंत्री अशोक कुमार चौधरी के अधिवक्ता ने इस मामले को लेकर मानहानि से संबंधित परिवाद पत्र दाखिल किया है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मंत्री अशोक चौधरी के बयान वाले वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर पोस्ट करने का आरोप है।भवन निर्माण मंत्री के अधिवक्ता ने बताया कि इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वीडियो डिलीट करने तथा माफी मांगने के लिए लीगल नोटिस भेजा गया था।लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष के द्वारा वीडियो डिलीट नहीं किया गया।अशोक चौधरी के अधिवक्ता ने बताया कि जिस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेयर किया था,वह वीडियो एडिटेड था। इसके पूर्व नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा था कि तेजस्वी यादव अगर वीडियो को डिलीट करते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं। तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।उन्होंने संबंधित ट्वीट भी किया था कि मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से नेता प्रतिपक्ष यादव ने जो हरकत की है।उसके लिए मैं उन्हें कानूनी नोटिस भेज रहा हूं।मंत्री ने इस वीडियो को छेड़छाड कर बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा ट्विटर पर जो मेरा वीडियो डाला गया है वह बातें मैंने बोली ही नहीं हैं। यह उनकी प्रतिष्ठा का हनन का प्रयास है।”दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिस पर अशोक चौधरी ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि वीडियो को एडिट करके मानहानि की गई है।