किशनगंज में भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर नेपाली तस्कर गिरफ्तार, दो किलो गांजा जब्त
किशनगंज। बिहार के किशनगंज में जिले में भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ठाकुरगंज की 8वीं वाहिनी के जवानों ने भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे नक्सलबाड़ी के पास मंगलवार संध्या गश्त किया जा रहा था। तभी नेपाल की ओर से आ रही बाइक को रुकवाया। जवानों को देखते ही बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। मगर थोड़ी दूरी पर जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा पाया गया। जिसकी कुल मात्रा करीब 2 किलोग्राम है। जिसके बाद गांजा को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में तस्कर ने अपनी पहचान नेपाल के झापा के रहनेवाले मो. सफीक (28) बताया। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि अक्सर नेपाल से भारत में नशीली पदार्थों की तस्करी करता था। पूछताछ के बाद एसएसबी ने कागजी कार्रवाई के बाद मंगलवार रात उक्त तस्कर को ठाकुरगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।