नेपाल ने दी बांध तोड़ने की धमकी,बिहार में बड़ा बाढ़ का खतरा
पटना।बिहार-नेपाल सीमा पर नेपाल ने बांध खोलने की धमकी दी है।दरअसल नेपाल बिहार सरकार पर नो मैंस लैंड के अतिक्रमण कर तटबंध बनाने का आरोप लगा रहा है।नेपाल के इस धमकी से बिहार में अप्रत्याशित बाढ़ के खतरे ने जन्म ले लिया है।नेपाल के रोहतक जिले के डीएम वासुदेव घिमिरे ने नेपाली मीडिया में बयान जारी करके बताया है कि भारत ने भारत-नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड में अतिक्रमण कर बांध बनाया है।उन्होंने कहा कि नापी के दौरान इस अतिक्रमण की जानकारी हुई।इसे लेकर नेपाल सरकार ने बिहार-नेपाल सीमा पर अवस्थित बांध खोलने की धमकी तक दे डाली है।नेपाल सरकार ने बताया कि दोनों देशों के सुरक्षा बल और अधिकारियों के बीच सीमा पर नो मैंस लैंड से अतिक्रमण हटाने को लेकर जो समझौता हुआ था। उसके तहत भारत ने अभी तक नहीं हटाया है।नेपाल सरकार ने बताया कि अगर सीमा पर अतिक्रमण नहीं हटता है।तो वह बांध तोड़ देगा।उल्लेखनीय है की भारत- नेपाल सीमा पर अवस्थित लाल बकैया नदी पर बना हुआ बांध के मरम्मत के काम को भी नेपाल ने कुछ दिनों पूर्व रोक दिया था।दरअसल नेपाल फिलवक्त चीन के दिशा निर्देश पर काम कर रहा है। सदियों से चली आ रही भारत-नेपाल मैत्री के रिश्तो में पहली बार खटास आते दिखाई दे रही है।हालांकि नेपाली जनता पूरी तरह से भारत के पक्ष में मनोभाव बनाई हुई हैं।मगर नेपाल की वर्तमान सरकार चीन के दबाव के कारण भारत के साथ रिश्तो में तल्खी लाने वाली हरकतें कर रही है।