September 8, 2024

एवरेस्ट और एमडीएच मसाले पर नेपाल ने लगाया प्रतिबंध, जांच को लेकर निर्देश जारी

नई दिल्ली। पिछले महीने भारतीय मसालों को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब नेपाल में भी भारतीय मसाला ब्रांड एवरेस्ट और एमडीएच  की बिक्री, आयात और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इन दोनों कंपनी के मसालों में केमिकल एथिलीन ऑक्साइड होने की आशंका के बीच नेपाल ने यह फैसला किया है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने दोनों ब्रांड के मसालों में इस केमिकल की जांच शुरू कर दी है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्णा महाराजन ने बताया है कि इन दोनों मसालों यानी एमडीएच और एवरेस्ट के आयात पर फिलहाल के लिए बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही इसकी बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने यह कदम इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड नाम के कीटनाशक मिलने की खबर के बाद उठाया है। फिलहाल यह प्रतिबंध जांच की रिपोर्ट आने तक जारी रहेगा। भारत की जानी-मानी मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट की ब्रिकी भारत समेत दुनिया के कई देशों जैसे ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, अमेरिका और मिडिल ईस्ट होती है। बुधवार को न्यूजीलैंड के फूड सेफ्टी रेगुलेटर ने भारतीय मसाला ब्रांडों के विभिन्न उत्पादों की जांच शुरू करने की जानकारी दी। इसके साथ ही अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के भी फूड सेफ्टी नियामकों इन दोनों ब्रांड के मसालों की जांच शुरू कर दी है। ब्रिटेन की खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत से आने वाले मसालों की जांच शुरू कर दी है। बाहरी देशों के साथ-साथ इन दोनों कंपनियों को घरेलू स्तर पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घरेलू फूड सेफ्टी रेगुलेटर एफएसएसएआई ने सख्ती करते हुए इन दोनों मसालों के देशभर से 1500 से अधिक सैंपल लिए हैं। सरकार ने कहा है कि अगर जांच में ये सैंपल फेल होते हैं तो ऐसे में इन कंपनियों के उत्पादों के लाइसेंस को कैंसिल किया जा सकता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed