पटना पुलिस ने अपराधियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, अपराध होने से पहले हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
पटना। बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बदमाश आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस लगातार इन बदमाशों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। वही इसी कड़ी में आज पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, पटना पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वही यह पूरा मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है। जहां, सोमवार को संध्या गस्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक पर शक के आधार पर पूछताछ कर जांच की गई। जिस दौरान युवक के पास एक पिस्तौल व 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए सदर ASP स्वीटी सेहरावत ने कहा कि हथियार और कारतूस बरामद होने के बाद युवक से पूछताछ किए गया है। जिसमें गिरफ्तार युवक ने अपना नाम इंद्रजीत कुमार, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया है। जिसका अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है। वही इस मामले क लेकर ASP स्वीटी सेहरावत ने बताया कि गिरफ्तार युवक किस मंशा से राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में आया था। वह पिस्टल कहां से लाया था। इन सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। फिलहाल गिरफ्तार युवक इंद्रजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।