पटना के 68 एग्जाम सेंटरों पर कल होगी नीट यूजी की परीक्षा, 1.39 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी पांच मई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए राज्य 35 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं। इसमें राज्य से 1.39 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, पटना में 68 सेंटर बनाए गए हैं। इसके लिए तैयारी जारी है। साइंस स्ट्रीम के शिक्षक जैसे फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी आदि विषय के शिक्षकों को ड्यूटी एग्जाम सेंटर नहीं लगाया जाएगा वहीं परीक्षार्थियों के साथ-साथ ड्यूटी में लगे शिक्षक को सुरक्षा गार्ड के लिए भी सख्त गाइडलाइन है। परीक्षा में हर केंद्र के एक कक्ष में अधिकतम 24 विद्यार्थी को बैठाया जाएगा। प्रति 12 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक नियुक्त होंगे। परीक्षा में नकल या अन्य गड़बड़ी रोकने के लिए भुगतान इंतजाम किए गए हैं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कैमरे लगाए जाएंगे वहीं प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक जांच होगी। एनटीए द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मेन ओएमआर शीट तथा ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों ही इनविजीलेटर को परीक्षा समाप्त होने के बाद जमा करानी होगी, जो मेन ओएमआर शीट के साथ एनक्लोज होती है, एग्जाम खत्म होने के बाद में एडमिट कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो वाला प्रोफार्मा भी एग्जामिनर को देना होगा। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर एग्जामिनेशन रूम मे उपस्थित कैंडिडेट के साथ कोई वार्तालाप न करें,वहीं पर उपस्थित एग्जामिनर, इंविजिलेटर को तुरंत सूचना दें। परीक्षा कक्ष के लिए सर्वप्रथम क्वेश्चन पेपर का माध्यम (इंग्लिश, हिंदी या क्षेत्रीय भाषा) जो भी कैंडिडेट द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ऑप्शन में दी थी, चेक करें। उसके बाद ही पेपर को एटेम्पट करना स्टार्ट करें। ओएमआर शीट पर मुख्यतया अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर बुकलेट नंबर तथा व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें। पटना जिले को दो जोन में बांटा गया है। एनटीए ने नीट यूजी-2024 एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है। परीक्षार्थी अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफार्मा में चिपका कर परीक्षा केंद्र पर लाएंगे। इसके अलावा एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएंगे जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा। परीक्षार्थी बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाएंग यद्यपि परीक्षार्थी को स्वयं के सिग्नेचर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने ही करने होंगे, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड कलर या ब्लैक एंड वाइट में प्रिंट आउट ले सकते हैं। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा।