November 22, 2024

नीट यूजी परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, वेबसाइट से डाउनलोड करें अभ्यर्थी

पटना। देश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए ली जाने वाली नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार देर रात परीक्षा का एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया। परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने मोबाइल डेस्कटॉप या लैपटॉप की मदद से वेबसाइट पर विजिट करें और वेबसाइट पर अपनी आवश्यक जानकारियां देकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाना है। जिसको लेकर एनटीए ने गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं। गाइडलाइंस के अनुरूप परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का जूता मोजा पहन कर जाना वर्जित है। नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक देश के 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा में 2381833 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बिहार में ऐसे छात्रों की संख्या 120000 से अधिक है। एनटीए ने परीक्षार्थियों को भारी भरकम कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं आने की सलाह दी है। कहा है की सांस्कृतिक और पारंपरिक प्रधान पहन करना है तो रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटा पहले अर्थात दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में एक वैध पहचान पत्र अर्थात पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed