नीट यूजी 2022 की परीक्षा में परीक्षार्थियों को मिलेगा 20 मिनट का अतिरिक्त समय, पूछे जायेंगे 200 प्रश्न
पटना। नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को होगा। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। इस बार नीट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जायेगा। स्टूडेंट्स को 200 में से 180 सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे 20 मिनट का समय दिया गया है। वहीं, नीट यूजी 2021 में नीट में 200 में से 180 सवालों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को मात्र तीन घंटे का समय दिया गया था। प्रश्नों की संख्या बढ़ने के कारण स्टूडेंट्स को तीन घंटे का समय कम पड़ गया था। इसके विरोध में स्टूडेंट्स ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को पत्र लिखा था। बता दे की परीक्षार्थियों ने पत्र में लिखा था कि प्रश्न को छोड़ने के लिए प्रश्न को पढ़ना भी पड़ता है। इस कारण पहले 180 प्रश्न पूछे जाते थे, जिसे तीन घंटे में हल करने होते थे। लेकिन अचानक से 200 सवालों में 180 को हल करने के लिए तीन घंटे का समय कम पड़ गया था। इसके बाद से एनटीए व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से परीक्षार्थियों के पत्र को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी 2022 में तीन घंटे 20 मिनट का समय दिया है।
प्रत्येक विषय के खंड बी से 15 में से 10 प्रश्नों का करना होगा हल
नीट यूजी 720 अंकों का होता है। इसमें सबसे अधिक बायोलॉजी के 90 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके बाद केमिस्ट्री व फिजिक्स से 45-45 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न चार अंक के होते हैं। इस वर्ष नीट परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को 180 प्रश्न का उत्तर देना है। प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र दो-दो खंड में होगें। खंड (ए) में 35 और खंड (बी) में 15 प्रश्न शामिल होंगे, जिसमें कि खंड (बी) के 15 प्रश्नों में से 10 प्रश्न का हीं उत्तर देना है। ऐसे में स्टूडेंट्स को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे। अधिकतम अंक पिछले वर्ष की तरह 720 ही होंगे।
6 मई की रात 11:50 बजे तक आवेदन
नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्टूडेंट्स छह मई रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 17 जुलाई को होगी। देश में सरकारी मेडिकल सीटों के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे और डीम्ड यूनिवर्सिटी व केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों पर और राज्य की 85 प्रतिशत सरकारी सीटों एवं राज्य की सभी निजी सीटों पर एडमिशन होगा।