PATNA : नीरज मुखिया के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो शहीद भगत सिंह चौक जाम करेगा भाकपा माले
* पुलिस प्रशासन को भाकपा माले ने 1 सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
* नीरज मुखिया के हत्यारों को गिरफ्तार करो, जानीपुर थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करो के लगाए गए नारे
फुलवारी शरीफ, (अजीत)। फुलवारी शरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत के लगातार दूसरी बार नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जानीपुर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। माले के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि 1 सप्ताह के अंदर नीरज मुखिया के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए और जानीपुर थाना अध्यक्ष की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो शहीद भगत सिंह चौक को जाम कर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मुखिया नीरज कुमार की हत्या के खिलाफ मंगलवार को भाकपा माले ने जानीपुर बाजार के बैंक आफ बड़ौदा से विरोध मार्च निकाला। सैंकडों की संख्या में रहे लोग विरोध मार्च में नीरज मुखिया के हत्यारों की गिरफ्तारी व जानीपुर थाना प्रभारी उत्तम कुमार की बर्खास्तगी को लेकर नारेबाजी करते दिखे। माले कार्यकर्ताओं को जानीपुर थाना का घेराव करने के दौरान पुराने थाना भवन के पास ही पुलिस ने रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सड़क पर माले के कार्यकर्ताओं ने जानीपुर थाना के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने लगे।
इस मौके पर मौजूद भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने बताया कि हत्या के तीन दिन पहले ही दिवंगत मुखिया नीरज कुमार ने जानीपुर थाना को सूचना दे दिया था कि उसकी हत्या होने की आशंका है। इसके बावजूद नीरज मुखिया की हत्या दिनदहाड़े फरीदपुर बाजार में कार्यालय के सामने अपराधियों ने कर दिया। इस मामले में जानीपुर थाना प्रभारी की लापरवाही और मिलीभगत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जानीपुर थाना प्रभारी उत्तम कुमार को तत्काल बर्खास्त करे। गुरदेव दास ने आगे कहा कि एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर तथा थाना प्रभारी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तो फुलवारी में शहीद भगत सिंह चौक को जाम किया जाएगा।
पुलिस हत्यारों के करीब पहुंची
वहीं पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 1 सप्ताह की मोहलत मांगते हुए आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन हत्यारों के करीब पहुंच गई है। पुलिस को मजबूत साक्ष्य सबूत एकत्रित करने में समय लग रहा है। जल्द ही नीरज मुखिया के हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस का कहना है कि नीरज मुखिया हत्याकांड में उनकी पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ चुनावी रंजिश में हत्या कराए जाने की आशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया है। इस हत्याकांड में नामजद आरोपी होते तो पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार कर लेती। हालांकि पुलिस का भी मानना है कि नीरज मुखिया की हत्या चुनावी रंजिश का ही परिणाम लगता है।
गौरतलब हो कि नीरज मुखिया हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस टीम तीन-चार संदिग्ध लोगों को उठाया है, जिनसे लगातार पूछताछ हो रही है।