अप्रैल से पटना के 51 सेंटरों पर होगी नीरा की बिक्री, जू और पार्क के सामने भी लगेगा काउंटर
पटना। राज्य के 38 जिलों में नीरा का बिक्री केंद्र बनाए जा रहे हैं। पटना में भी 51 नए सेंटर बनाए जा रहे हैं, जहां एक अप्रैल से नीरा की बिक्री होगी। पटना के चिड़ियाघर के गेट के सामने भी बिक्री केंद्र बनाए जा रह हैं। पटना में नीरा बिक्री के लिए 51 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नीरा की बिक्री होगी। इसके अंतर्गत प्रखंडों मे 44 नीरा बिक्री केंद्र शुरू किए जाएंगे और पटना नगर निगम क्षेत्र में 7 बिक्री केंद्र शुरू होंगे। पीएमसी एरिया के अंतर्गत इको पार्क, चिड़ियाखाना गेट नंबर एक, चिड़ियाखाना गेट नंबर 2, सगुना मोड़, मीठापुर, आईएसबीटी बैरिया और उद्योग भवन के पास नीरा की बिक्री का स्टॉल लगाया जाएगा। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शराबबंदी और नीरा के उत्पादन एवं बिक्री को लेकर समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान सेंटर तए किए गए जहां नीरा की बिक्री होगी।
पटना के सभी प्रखंड में नीरा बिक्री केंद्र बनाए जा रहे हैं। टारगेट के रूप में औसतन 40 से 50 लीटर प्रतिदिन प्रति सेंटर से बिक्री किए जाने का प्लान है। औसतन लगभग 2.10 लाख लीटर प्रति 3 माह में बिक्री किए जाएंगे। इसकी पूरी योजना बनाई गई है। पटना में चल रही प्रशासनिक तैयारियों के मुताबिक सभी सेंटर की निगरानी होगी और वहां नीरा की बिक्री को लेकर पूरा ध्यान दिया जाएगा। एक लक्ष्य तय कर दिया जाएगा और उसके अनुसार नीरा की बिक्री होगी। नीरा की गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है, इसके साथ ही नीरा के फायदे के बारे में भी आम लोगों को बताना है। इसके लिए सभी सेंटरों पर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया है। जीविका के डीपीएम को निर्देश दिया गया है। पटना जिला के बेलछी प्रखंड को छोड़कर 22 प्रखंडों में 22 उत्पादक समूह गठित किए गए हैं। इस रोजगार से जुड़े लोगों के जीविकोपार्जन की योजना से लाभान्वित करने की प्रक्रिया चालू है। इसके लिए सर्वे का काम भी कराया जा रहा है।