अगले 10 दिनों में बिहार में यूरिया की बढ़ेगी जरूरत, उपलब्धता समुचित मात्रा में करें सुनिश्चित : कृषि मंत्री
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/urvarak-uria.jpg)
- कृषि मंत्री ने की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरकों के बिक्री की समीक्षा एवं दिये आवश्यक निदेश
फुलवारीशरीफ। बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मंगलवार को विभागीय मुख्यालय, क्षेत्रीय पदाधिकारियों तथा विभिन्न उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ राज्य में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता एवं जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरकों के बिक्री की समीक्षा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।
शकायतों पर तत्परता से कार्रवाई हो
कृषि मंत्री ने कहा कि अगले 10 दिनों में राज्य के सभी जिलों में यूरिया की जरूरत बढ़ेगी। इसलिए आवश्यक है कि राज्य में उर्वरकों की उपलब्धता समुचित मात्रा में सुनिश्चित की जाये। जहां कहीं से भी किसानों से शिकायत प्राप्त हो रही है, उस पर तत्परता से कार्रवाई की जाये। उन्होंने मुख्यालय के पदाधिकारियों को प्रतिदिन जिलों में उर्वरक के स्टॉक की स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
अगस्त माह के लिए 2.73 लाख मे.टन यूरिया उपलब्ध कराया
उन्होंने कहा कि खरीफ 2021 मौसम में यूरिया की माह अप्रैल से जुलाई तक 4.80 लाख मे.टन की आवश्यकता के विरूद्ध केंद्र सरकार द्वारा 31 जुलाई तक 4.50 लाख मे.टन उपलब्ध कराया गया है। अगस्त माह के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2.73 लाख मे.टन यूरिया का आवंटन उपलब्ध कराया गया है।
खरीफ 2021 में अभी तक 1581 छापामारी
मंत्री ने कहा कि सभी जिला कृषि पदाधिकारी नियमित रूप से छापामारी कर दोषियों पर कड़ी करवाई कर रहे हैं। खरीफ 2021 में अभी तक कुल 1581 छापामारी की गई है, जिसमें से 273 विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित, 114 अनुज्ञप्ति रद्द, 29 पर प्राथमिकी तथा 486 विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। विभाग का सख्त निदेश है कि उर्वरकों की बिक्री पॉस मशीन से कराया जाये तथा किसान को बिक्री रसीद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
किसान 0612-2233555 पर करें शिकायत
मंत्री ने किसानों को सूचित करते हुए कहा कि आपके जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कोई कठिनाई या शिकायत की स्थिति में कृषि निदेशालय के दूरभाष सं. 0612-2233555 पर अथवा अपने जिला पदाधिकारी ण्वं जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करें।
बैठक में कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार, निदेशक आदेश तितरमारे सहित विभागीय मुख्यालय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)