February 22, 2025

विधानसभा में एनडीए के सभी घटक दल बेहतर समन्वय के साथ चुनाव लड़ेगी, हम लोग मिलकर 225 सीट का आंकड़ा पार करेंगे : राजेश भट्ट

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने जमुई परिसदन में आयोजित एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल बेहतर समन्वय के साथ चुनाव में उतरेगी और एनडीए 225 के लक्ष्य को पार करेगी और बिहार में फिर में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी। डॉ भट्ट ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि एनडीए से ही बिहार का विकास संभव है एनडीए गठबंधन बिहार के विकास को लेकर कृत संकल्पित है डाॅ भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिए विशेष सौभाग्य का दिन है कि आज मुझे अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी की कर्मभूमि पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है हमारे पार्टी के संस्थापक नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को देश के छः-छः प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अवसर मिला 50 वर्षों के राजनीतिक कार्यकाल के बावजूद अपने बेदाग छवि के लिए वह आज भारतीय राजनीति में एक नक्षत्र के रूप में जाने जाते हैं लगातार वे कहते थे कि हम उस घर में दिया जलाने चले हैं जिसमें सदियों से अंधेरा है अर्थात समाज के अंतिम पायदान के विकास पर उनका विशेष ध्यान रहा । उन्हीं के अधूरे सपनों को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने जमुई के विकास का संकल्प लिया और उससे ज्यादा अत्यंत हर्ष का विषय है कि जमुई की जनता ने उन्हें दो-दो बार सेवा करने का मौका दिया । पार्टी और एनडीए की ओर से समस्त जमुई लोकसभा की जनता का हम आभार व्यक्त करते हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने जमुई के नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर जमुई की सेवा की है यही कारण है कि जमुई के समावेशी और सामेकित विकास को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहे। एक सांसद के रूप में नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जमुई को आकांक्षी जिलों में अव्वल दर्जा पर लाने का उन्होंने कार्य किया । आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में जमुई में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना अमृत भारत योजना के तहत जमुई झाझा और सिमुलतला रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया। हर क्षेत्र में जमुई के विकास के लिए उन्होंने स्वयं सतत प्रयास किया जिससे आज जमुई हर पैमाने पर राज्य के अन्य जिलों की तुलना में कहीं अग्रणी जिला के रूप में स्थापित हो पाया है । हमारे नेता का जमुई से विशेष लगाव रहा है बिहार में एनडीए सरकार बिहार के समावेशी विकास के लिए कृत संकल्पित है एनडीए की सरकार में ही बिहार का विकास संभव है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए का मजबूत घटक दल है और हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी हैं । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी जो देश के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भी है उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर देश के वित्त मंत्री माननीय श्रीमती सीतारमण जी से आग्रह कर निफ्टेम जैसे ख्याति प्राप्त संस्था की तीसरी शाखा बिहार में खुलवाने की बजट में स्वीकृति ली है। जो प्रशंसनीय है हमारी पार्टी बिहार के हर वर्ग के समेकित और समावेशी विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ पार्टी को लेकर आगे बढ़ने का काम किए हैं। जिसमें समाज के अंतिम पायदान के हर उस व्यक्ति का विकास निहित है जो मुख्य धारा से आज भी अलग है निफ़्टेम जैसे संस्थानों से बिहार में एक और खाद्य प्रसंस्करण के तहत नए आयाम खुलेंगे वहीं युवाओं को रोजगार के लिए नए अवसर सृजित होगा। डॉ भट्ट ने कहा कि आगे भी एनडीए की डबल इंजन की सरकार से ही बिहार का सामेकित विकास संभव है। एनडीए मतलब सबका साथ, सबका विश्वास, न्याय के साथ विकास और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ एक मजबूत गठबंधन है जो बिहार के अंतिम व्यक्ति के विकास को लेकर गंभीर है। जमुई का विकास एनडीए की सरकार में जिस तीब्र गति से हुई वह काबिलें तारीफ है। जमुई के वर्तमान माननीय सांसद श्री अरुण भारती जी का कटौना हाल्ट की स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। जिससे सैकड़ो गांव के ग्रामीणों को आवागमन को लेकर इसका सीधा लाभ मिलेगा। जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्री की जन सुविधाओं को देखते हुए हावड़ा-हरिद्वार, बलिया-सियालदह एवं अन्य ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने एवं जमुई, झाझा, सिमुलतला स्टेशनों के तीब्र गति से सौंदर्यीकरण कराने में उनकी अहम भूमिका रही। जमुई में पासपोर्ट कार्यालय और एफसीआई का क्षेत्रिय कार्यालय का शाखा खुलवाने का कार्य हमारे नेता ने किया। एनडीए और हमारे पार्टी के माननीय सांसद अरुण भारती जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अधूरे कार्यों को तेजी से आगे बढ़ते हुए अल्प समय में सड़क, रेल और समाज के अन्य मुद्दों से संबंधित विकास को लेकर सतत प्रयासरत है। श्री अरूण भारती जी ने वंदे भारत ट्रेन का झाझा में ठहराव को लेकर देश के रेल मंत्री श्री आश्वनी वैष्णव जी से व्यक्तिगत मिलकर आग्रह कियें है। उनके प्रयास से ही जमुई झाझा और सिमुलतला रेलवे स्टेशन का सौंदरीकरण किया गया है। वहीं पर्यटन के क्षेत्र में सरकार द्वारा भगवान महावीर के जन्मस्थली खैरा एवं लछुआड़ जैन सर्किट के रूप में विकसित किया गया है। इसके अलावे सैकड़ों गांवों से मुख्य सड़क का सम्पर्क पुल-पुलिया, विवाह भवन, छठ घाट, अम्बेडकर भवन, किसान भवन, सामुदायिक भवन, सोलर लाईट, हाई मास्क लाईट, हजारों विकलांग लोगों के लिए व्हीलचेयर का आवंटन किया गया। जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिला है। स्वच्छ पेयजल के लिए गांव-गांव में लोगों के बीच चापाकल मुहैया कराया गया, साथ ही बरनार जलाशय जैसे परियोजना को धरातल पर उतारने का काम किया है। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन को भाजपा से अनामिका पासवान जदयू से हेमराज रालोमों से फजल इमाम मालिक और हम से शंकर माझी ने संबोधित किया वहीं मुख्य रूप से बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुमित सिंह जी सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल माझी लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह जदयू के शैलेंद्र महतो भाजपा के निर्मल सिंह रालोमों के अरुण मंडल हम से दामोदर माझी तारापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह सिकंदरा के पूर्व प्रत्याशी रविशंकर पासवान संगीता पासवान मौजूद थे

You may have missed