November 8, 2024

खेला करने वाले लोगों को एनडीए ने खिलौना दे दिया, आप लोग खेलते रहिये : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के दौरान आरजेडी को बड़ा झटका लगा। स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव में खेल करने का दावा कर रही तेजस्वी यादव की पार्टी के ही तीन विधायकों ने पाला बदलकर सत्ता पक्ष के साथ मिलकर वोट किया। वही इस मामले पर तंज करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को सदन में लताड़ते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरी भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ समर्थन करती है। आप लोग तो खेला कर रहे थे, हम लोगों ने आपको खिलौना दे दिया। इसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि आपको खिलौना मिल गया है जाकर खेलते रहिए हम लोग बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। सम्राट चौधरी ने पुराने दिनों को बताते हुए कहा कि आज तेजस्वी यादव आरक्षण की बात करते हैं लेकिन 1996 से एनडीए का गठबंधन हुआ है। 1995 में नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए समता पार्टी का गठन किया। लालू यादव की सरकार ने मुझ पर लाठियां बरसाई गई, जेल में डाला गया। बाद में लालू यादव को माफ़ी मांगनी पड़ी। 15 साल लालूजी सत्ता में रहे तो चारा खा गए। जब रेल मंत्री रहे तो नौकरी खा गए। किसी गलतफहमी में मत रहिएगा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे जो 5 विधायक गायब रहे सबका हिसाब लूंगा। आप मुझे लोकतंत्र सिखाएंगे। लोकतंत्र को आप लूट रहे हैं। सबका इलाज करेंगे। सीबीआई 1996 में आई थी। राज्य में सरकार आपकी थी। केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब आप जेल गए हैं। आप भ्रष्टाचारी हैं, ये आपकी पार्टी कह रही है। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के रखे विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस चल रही है। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का ऑर्डिनेंस राहुल गांधी ने फाड़ दिया था। अब लालू जी मुखिया भी नहीं बन सकते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed