रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित लोजपा(रा) प्रत्याशी शाम्भवी ने निकाला जन आर्शीवाद यात्रा
समस्तीपुर। समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन से लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी ने रोसड़ा विधानसभा के रहुआ गाँव से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जो मुरादपुर‚ बैधानाथपुर‚ मोतीपुर होते हुए फतेपुर चौक पहुंची यहां पर सैकड़ों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने श्रीमती शाम्भवी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने को लेकर युवाओं में उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा हैं और रोसड़ा की जनता पुनः मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं। इसलिए समस्तीपुर लोकसभा सीट भी एनडीए के पक्ष में जा रहीं हैं। रोसड़ा की जनता युवा सोच के साथ मजबूती के साथ खड़ी हैं। समस्तीपुर की जनता में श्रीमती शाम्भवी जी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विकास का विश्वास‚ स्नेह और काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। यहां की जनता इस चुनाव में युवा सोच वाली महिला उम्मीदवार को मौका देने जा रहीं हैं। समस्तीपुर की जनता नेता नहीं बेटी के रूप में शाम्भवी को संसद भेजने को तैयार हैं। जन आर्शीवाद यात्रा के क्रम में श्रीमती शाम्भवी जी विभिन्न गाँवों की स्थानीय समस्याओं से अवगत हो रहीं हैं और उसके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा ग्रामीण वासियों से कर रहीं हैं। संपूर्ण समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी प्रतिबद्ध हैं। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती शाम्भवी जी को जगह-जगह बड़ी संख्या में युवाओं‚ बुजुर्गों और महिलाओं का आर्शीवाद मिल रहा हैं। युवा‚ शिक्षित और महिला उम्मीदवार को लेकर जनता के बीच खुशी का माहौल हैं। समस्तीपुर की जनता इस बार महिला और सबसे कम उम्र की उम्मीदवार को संसद भेजने को लेकर उत्सुक हैं।