December 24, 2024

एनडीए बहुमत के ओर,महागठबंधन भी लगा रही है जोर, 242 सीटों के रुझान घोषित,5 सीटों पर निर्दलीय भी आगे

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना का क्रम जारी हैं।चुनाव आयुक्त द्वारा दोपहर 12:00 बजे 242 विधानसभा क्षेत्रों के संबंध में रुझान जारी कर दिए गए हैं।अब तक प्राप्त रुझानों के मुताबिक भाजपा 73 सीटों पर,राजद 61 सीटों पर,जदयू 53 सीटों पर,कांग्रेस 20 सीटों पर, भाकपा माले 13 सीटों पर,वीआईपी 4 सीटों पर,लोजपा 3 सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी 4 सीटों पर और भाकपा 3 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए रुझान के मुताबिक बसपा एक सीट, ओवैसी की पार्टी 2 सीट तथा निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं।अभी तक के प्राप्त रुझानों को बेहद स्पष्ट संकेत नहीं माना जा सकता है।मतगणना के क्रम में अभी कई सीटों पर उतार चढ़ाव होने बाकी हैं।आज सुबह आरंभ हुई मतगणना के बाद एग्जिट पोल के नतीजों के उलट रुझान आने आरंभ हुए।दोपहर 12:00 बजे के रुझान में भी एनडीए बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है।हालांकि कई विधानसभा क्षेत्रों में अभी निकटतम प्रत्याशियों के बीच आगे पीछे बने रहने का क्रम जारी रहेगा।लालगंज से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला,वही चकाई से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे बताए जा रहे हैं।राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह पीछे चल रहे हैं।उनकी सीट रामगढ़ से बसपा आगे चल रही है।बिहार के कुल 55 मतगणना केंद्रों में मतगणना का कार्य चल रहा है।पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की गिनती एन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में हो रही है।पटना के दानापुर से राजद के रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं।वहीं मनेर से राजद के भाई बिरेंद्र तथा मोकामा से राजद के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed