लखीसराय में कुख्यात नक्सली मंगल कोड़ा गिरफ्तार, एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सुचना पर दबोचा
लखीसराय। बिहार में लखीसराय पुलिस को फिर एकबार बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुख्यात नक्सली मंगल कोड़ा को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मंगल कोड़ा की पहचान दुर्दांत नक्सली के रूप में की जाती है। बताया जा रहा है कि लखीसराय के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली मंगल कोड़ा को राजघाट कोल,कनिमोह में देखा गया। जिसके बाद सूचना के सत्यापन और विधि सम्मत कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मोतीलाल को निर्देश दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में लखीसराय के डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
एसटीएफ की विशेष टीम ने दबोचा
एसटीएफ की विशेष टीम ने एसटीएफ बसुआचक और एसटीएफ कजरा सहित एसएसबी नरोत्तमपुर को शामिल किया गया। वहीं सूचना के सत्यापन के क्रम में विशेष टीम के द्वारा संभावित स्थानों पर कार्रवाई की गयी। इस दौरान कुख्यात मंगल कोड़ा को राजघाट कोल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि नक्सली मंगल कोड़ा कजरा थाना के कई नक्सली कांडों में वांछित रहा है। वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नक्सली मंगल कोड़ा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी। वही इसके पहले हाल में ही तीन कुख्यात नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद लगातार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता हाथ लग रही है। हाल में ही आत्मसमर्पण करने वाले कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा के दामाद व कुख्यात नक्सली राजन कोड़ा को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था।