एसटीएफ ने फरार नक्सली दिनेश लाल को दबोचा, आठ साल पहले उसके खिलाफ इस थाने में हुई थी एफआईआर
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/Police-arrest-woman-for-extortion-in-name-of-police.jpg)
मुंगेर । एसटीएफ ने शुक्रवार को लम्बे समय से फरार नक्सली दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल को दबोचा। मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ आठ साल पहले पटना के गांधी मैदान थाना में भी मामला दर्ज हुआ था।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
एसटीएफ के मुताबिक दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल बांका जिले के फुलीडुमर थाना क्षेत्र के पथड्डा का रहनेवाला है। मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में उसकी मौजूदगी की खबर पर छापेमारी की गई, जिसमें वह पकड़ा गया।
बांका के शंभुगंज के अलावा फुलीडुमर थाना में दो और टाउन में एक मामला दर्ज है। पटना के गांधी मैदान थाना में उसके खिलाफ साल 2013 में एक मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे बांका पुलिस को सौंप दिया गया है।