छत्तीसगढ़ः 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमपर्ण, 4 के सर पर था इनाम

अमृतवर्षाः छत्तीसगढ़ में 15 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण कर दिया जिसमें से 4 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को एक नक्सल दंपति सहित कम से कम 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों में से चार के सिर पर इनाम था। उन्होंने सुकमा शहर में पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कुंजम कोसा (28) भी है जो माओवादियों के कांगेरघाटी एरिया कमिटी के अंतर्गत माचकोट लोकल गुरिल्ला स्क्वाड कमांडर था। मीणा ने बताया कि कोसा सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक था। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। कोसा की पत्नी कुंजम पार्वती (25) ने भी आत्मसमर्पण किया। पार्वती के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था।

You may have missed