नवादा में युवक का शव बरामद,इलाके में मची सनसनी,पुलिस ने किया मामला दर्ज
नवादा।प्रदेश में कोरोना त्रासदी के बावजूद अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा के मुफस्सिल थाना इलाके में एक युवक की लाश बरामद हुई है।बताया जाता है कि युवक की हत्या अन्यत्र कर लाश वहां फेंक दी गई है।मिली जानकारी के मुताबिक बरामद शव की पहचान हो गई है।बरामद शव राजू पंडित नाम के युवक की है।जो समीप के ही गोड़धोवा गांव का रहने वाला बताया जाता है।इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।मगर अचानक वह घर से लापता हो गया था।युवक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजू पंडित की हत्या कर दी गई है।इस संबंध में मृतक के परिजनों ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या का आरोप लगाया।स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। युवक के शव बरामद हो जाने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।बताया जाता है कि इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा बसा हुआ है।