नवादा में पुलिस टीम पर हमला, प्रशिक्षु आईपीएस का सिर फटा, पुलिस कर रही है कार्रवाई
नवादा।प्रदेश के नवादा जिले में कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए उसके गांव में छापामारी के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी चंद्रप्रकाश का सिर फट गया।प्रशिक्षु एसपी चंद्रप्रकाश के सिर पर गंभीर चोटें आने की खबर है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम,जिसमें प्रशिक्षु एसपी चंद्रप्रकाश भी शामिल थे,थाना क्षेत्र के
हुडरही गांव में एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी।जिस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने छापामारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ईट- पत्थर तथा रोड़ों से जमकर पथराव किया।इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई।जिसमें प्रशिक्षु एसपी चंद्रप्रकाश के सिर पर गंभीर चोट आने की खबर है।दरअसल पुलिस की छापामारी टीम ने छापा के दौरान एक मकान के छत पर चढ़कर किसी को पकड़ना चाहा।जिससे गफलत में पढ़कर ग्रामीणों ने चोर-चोर का हल्ला बोलकर टीम पर हमला बोल दिया।इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।घटना के बाद पुलिस टीम पर हमला करने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।