नवादा में गिरफ्तार हुआ रिश्वतखोर सहायक,जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई

नवादा। प्रदेश के नवादा जिले में एक रिश्वतखोर गिरफ्तार किया गया है।इस बार जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीबों का शोषण कर उनसे रिश्वत उगाही करने वाला एक सहायक को भ्रष्टाचार के मामले में दबोच लिया गया है।इस मामले में पुलिस ने एक रिश्वतखोर आवास सहायक को गिरफ़्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आवास सहायक खिलाफ कई लाभुकों ने जिलाधिकारी के पास रिश्वतखोरी की शिकायत की थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर इस भ्रष्ट कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आवास सहायक एक लाभुक से 10 हजार से 25 हजार रुपये तक की उगाही करता था।आरोपों के मुताबिक इसने 17 लाभुकों से कर्ब सवा लाख रुपये कमीशन के रूप में वसूल लिये। आरोप है कि आरोपी आवास सहायक ने लाभुक सुनीता देवी पति कृष्णा चौहान से 14 हजार, गायत्री देवी पति साधु शरण चौहान से 15 हजार, चंपा देवी से 15 हजार, लक्ष्मी देवी से 45 हजार, सहित गेनौरी चौहान से 15 हजार, लच्छो देवी से 15 हजार, सीमा देवी सहित कई अन्य लाभुकों से मोटी रकम की कमीशन ली।घटना जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के दोसुत पंचायत की है।जहां बेगराजपुर अनुसूचित जाति टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से अवैध वसूली करने वाले आवास सहायक प्रफुल्ल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
