नवादा में अपराधियों ने युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी,इलाके में तनाव का माहौल
नवादा।प्रदेश में अपराधियों ने कोहराम मचा कर रख दिया।प्रतिदिन हत्या तथा लूट के जघन्य वारदातों से राज्य के विभिन्न जिलों थर्रा रहे हैं।आज प्रदेश के नवादा जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक को 6 गोलियां मारी हैं।जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवादा के अकबरपुर प्रखंड के गंगता गांव में नवल सिंह के पुत्र पंकज कुमार के अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने पंकज को 6 गोलियां मारी हैं।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के पीछे आपसी दुश्मनी की बात सामने आ रही है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने पंकज को देखते ही गोलियों से भून डाला। मृतक पंकज को 6 गोलियां लगी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दिया है।पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं की जांच होगी। हत्यारे किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे।