नवगछिया में महिला समेत युवक की गोली मारकर हत्या,बाथरूम से लाश बरामद,पुलिस जांच में जुटी
भागलपुर। बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।अपराधी नित्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बदस्तूर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।नवगछिया के गोपालपुर थाना के अभिया गांव में बेखौफ अपराधियों ने बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव आज सुबह पुलिस ने आवास के बाथरूम से बरामद किया है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव की बताई जा रही है। जहां स्कूल टोला निवासी बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी शिल्पी कुमारी एवं पड़ोस के राहुल कुमार उर्फ चिंटू को नजदीक से गोली मारी गई है। अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने के उपरांत दोनों के शव को बाथरूम में छिपा दिया था। मौके पर पहुंचकर गोपालपुर थाना की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है।घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ दिलीप कुमार दलबल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे। घटनास्थल पर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। वहीं मौके पर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने एफएसएल टीम जांच कराने की बात कही है।बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की तैनाती गुजरात के अहमदाबाद में है। हत्या को लेकर पुलिस प्रेम संबंध बिंदु पर जांच तेज कर दी है। इसलिए सुबोध की हालिया गतिविधि का पता लगा रही है। स्थानीय लोग भी दबी जुबान से प्रेम संबंध की बात कह तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। इस घटना की चर्चा आम होते ही आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई है।एक साथ दोहरे हत्याकांड से इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।