नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी से मिले पूर्व विधायक बंटी चौधरी,प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा
पटना। बिहार कांग्रेस के दिग्गज युवा नेता तथा पूर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास से नई दिल्ली में मुलाकात कर प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक हालात से अवगत कराया।पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास से मुलाकात कर पहले तो शुभकामनाएं दी।तदुपरांत उन्होंने बिहार प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को लेकर प्रभारी से विस्तृत चर्चा की।इस दौरान पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नए प्रभारी से मुलाकात कर प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक पहलुओं को मुलाकात के दौरान उजागर किया है।उन्होंने कहा कि भक्त चरणदास के बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनने से बिहार में पार्टी मजबूत होगी।उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के लिए भक्त चरणदास की लंबी राजनीतिक अनुभव निस्संदेह विटामिन का काम करेगी।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बिहार में कांग्रेस पहले से मजबूत होकर उभरेगी।उल्लेखनीय है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के आग्रह पर उन्हें बिहार के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।उड़ीसा के दिग्गज राजनीतिज्ञ भक्त चरण दास को बिहार का नया कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है।