नौजरघाट और खाजेकलां घाट अप्रोच से हटाया अतिक्रमण
पटना सिटी। छठ पर गंगा घाटों की तैयारी को ध्यान में रख डीएम कुमार रवि और एसएसपी घाटों का मुआयना कर रहे हैं। इधर घाट ज्ञे वाले रास्ते में जबरदस्त अतिक्रमण है। खाजेकलां घाट के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 20 करोड़ की लागत से आधुनिक स्नान और श्मशान घाट बनाने जा रहा है। इसका शिलान्यास 4 नवंबर को होना है। इसकी तैयारी में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव लगे हैं। संभावना है कि सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास करने पहुंचें। इस कारण से अशोक राज पथ के खाजेकलां सब्जी मंडी रोड से घाट तक दोनों ओर से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं श्री चित्रगुप्त पूजा सुर प्रतिमा विसर्जन को ले नौजरघाट से भी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इसमें प्रशासन और पुलिस की टीम शामिल नहीं हुई। नगर निगम की ओर से मनोज कुमार सिंह, सीपी सिंह, रितेश रंजन, श्री शर्मा के नेतृत्व में टास्क फोर्स के साथ अभियान चलाया गया।