February 24, 2025

पटना के नौबतपुर में ऑन ड्यूटी दो पुलिसकर्मियों को ट्रक ने कुचला,एक की मौत,दूसरा गंभीर

पटना/नौबतपुर। पटना के नौबतपुर थाना में बेलगाम रफ्तार बालू लोडेड ट्रक ने बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस जवानों को कुचल दिया। इस हादसे में एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने घायल पुलिस जवान को अस्पताल पहुंचाया । इधर घटनास्थल पर दुर्घटना में कुचलकर मौत के आगोश में गए पुलिस जवान की लाश को गमगीन माहौल में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर ले गयी। मृत पुलिस कर्मी की पहचान संजय कुमार ग्राम टेंगरा भागलपुर जबकि घायल पुलिस कर्मी की पहचान बबलू कुमार पतराहा खगड़िया के रूप में होते ही उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गयी । पटना से हादसे में मौत की खबर मिलते ही मृतक पुलिस जवान के घर भागलपुर में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते पटना के लिये रवाना हुए। इधर इस हादसे में पुलिस जवान की मौत पर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गहरा शोक जताया है। कई पुलिस पदाधिकारी नौबतपुर थाना और अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हादसे में पुलिस जवान की मौत से सभी पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों में शोक का आलम है। नौबतपुर थाना में भी मातम का माहौल हो गया।

बताया जाता है की शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सेल्हौरी के समीप सड़क हादसे में एक पुलिस की मौत हो गई जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे पटना रेफर किया गया।घटना 139 स्थित हर्ष राज पेट्रोल पंप के पास उस वक़्त हुई जब दोनों पुलिससकर्मी बाइक से गस्ती पर थे। उसी समय तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने रौंद दिया। मृत पुलिस कर्मी की पहचान संजय कुमार ग्राम टेंगरा भागलपुर जबकि घायल पुलिस कर्मी की पहचान बबलू कुमार पतराहा खगड़िया के रूप में हुई।घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं शव को लेकर थाना आयी जबकि घायल पुलिस कर्मी को पटना भेजा गया।घटना को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों को सूचित किया गया है।वही पुलिस कर्मी की मौत को लेकर सबों में शोक की लहर है।

You may have missed