February 5, 2025

2015:-एके 56 से भून दिया गया था दो इंजीनियरों को 2024-सभी आरोपी पटना उच्च न्यायालय के द्वारा साक्ष्य के अभाव में बरी 

पटना।प्रदेश के दरभंगा जिला में वर्ष 2015 में दो इंजीनियर को अपराधियों ने एके-56 से भून डाला था। इस मामले में संतोष झा तथा मुकेश पाठक नाम के अपराधी सरगनाओं पर मामला दायर हुआ था।कालांतर में संतोष झां की गैंगवार में हत्या कर दी गई।मुकेश पाठक इस मामले में उम्र कैद की सजा पाकर जेल में था।आज पटना उच्च न्यायालय ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में मुकेश पाठक तथा अन्य सभी आरोपियों को इस मामले से बरी कर दिया। पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने इस मामलें में दायर सभी अपीलों की सुनवाई अक्टूबर,2024 में पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया।

 

इस मामलें  दरभंगा की एक अदालत ने इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह व मुकेश कुमार सिंह की हत्या के मामलें में  कुख्यात गैंगस्टर  संतोष झा व मुकेश पाठक समेत दस लोगों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दरभंगा के तत्कालीन एडीजे 5 रुपेश देव ने इस मामले की लगातार सुनवाई कर मार्च,2018 में  सुनाई थी।

 

कोर्ट ने अंचल झा,टूना झा,सुबोध दुबे व ऋषि झा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया।संतोष झा गैंग द्वारा रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर इन दोनो इंजीनियरों की  हत्या कर दी।इस हत्याकांड के समय संतोष झा जेल में था,जबकि मुकेश पाठक गिरोह का संचालन कर रहा था ।बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने 11जून,2016 को मुकेश पाठक को झारखंड के रामगढ़ से एक ट्रेन से उसे पकड़ा।इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पूरे बिहार में  रंगदारी व हत्या के तीस से भी अधिक मामलें दर्ज है ।ये गिरोह बिहार में बड़े पैमाने पर निर्माण करने वाली व्यापारियों व कम्पनियों के लिए आतंक फैला रखा था । 26 दिसंबर 2015 को संतोष झा के गैंग ने दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल में निजी सड़क कंपनी में कार्यरत इन दोनों इंजीनियरों को अत्याधुनिक हथियारों से छलनी कर दिया था। इस घटना के बाद राज्य में अभियंताओं के बीच कोहराम मच गया था।संतोष झा-मुकेश पाठक के गिरोह के द्वारा सरेआम अंजाम दिए गए इस जघन्य वारदात ने राज्य में गिरोह के आपराधिक गतिविधियों को बेहद खतरनाक बना डाला था। इसी गिरोह को खत्म करने के लिए एसटीएफ ने 2015 से लगातार कई ऑपरेशन किया।बाद में गिरोह के अंदर आपस में गैंगवार आरंभ हो गया।पिछले दिनों हरियाणा के मानेसर में इसी गिरोह से जुड़े कुख्यात अपराधी सरोज राय को बिहार पुलिस के एसटीएफ में एनकाउंटर में मार गिराया था।

You may have missed