February 23, 2025

पालीगंज : अनुमंडल अस्पताल में मनाया गया राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

पालीगंज। बुधवार को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर टीकाकरण के दौरान बेहतर कार्य के लिए चयनित एएनएम इंद्रमणि टोप्पो, आशकर्मी रंजू देवी तथा अनिता देवी को मिल्टन थर्मलस्टिल के अलावे प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही मौके पर मौजूद एएनएम तथा आशाकर्मियों को अनुमंडल अस्पताल पालीगंज के उपाधीक्षक आभा कुमारी ने टीकाकरण के प्रति उत्साहित की।इस दौरान उपाधीक्षक आभा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

You may have missed