December 24, 2024

PATNA : पालीगंज में किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पालीगंज। शनिवार को स्थानीय अनुमण्डल कार्यालय परिसर में स्थित सिविल कोर्ट में मामले की निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार आयोजित लोक अदालत में बीएसएनएल, पीएनबी, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों के प्रबन्धकगण ने भाग लिया। वही इस दौरान बीएसएनएल के पांच वादों को 3535 रुपये में समझौता किया गया। वही भारतीय स्टेट बैंक के 8 वादों को 384569 रुपये में समझौता कर 209535 रुपये, पीएनबी के 267 वादों को 5448005 रुपये में समझौता कर 2307235 रुपये, इंडियन बैंक के 28 वादों को 1850000 रुपये में समझौता कर 20800 रुपये व दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक के 14 विवादों को 429000 रुपये में समझौता कर 75590 रुपये प्राप्त किया गया। जबकि आपराधिक व दीवानी मामला शून्य रहा। वही इस मौके पर सब जज सुभाषचन्द्र द्विवेदी, मुंशीफ रौशन कुमार छपेलिया, सदस्य हृषिकेश, अरुण कुमार उपाध्याय, न्यायालय कर्मी, चंदनकांत चन्द्रा, दीपक कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप शाह, संतोष कुमार व उमेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ता व जनता मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed