पटना के होटल मौर्या में BSEB की ओर से दो दिवसीय नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन, 24 राज्य के 32 परीक्षा बोर्ड अध्यक्ष हुए शामिल
पटना। बिहार बोर्ड की तरफ से दो दिवसीय नेशनल कॉन्क्लेव ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड 2023 का आयोजन पटना के होटल मौर्या में किया गया है। वही इस कार्यकर्म में 24 राज्य के 32 परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारी भाग लेंगे। वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने किया। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर CBSE की अध्यक्ष निधि छिब्बर अध्यक्ष शामिल हुई। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में पैनल के एक्सपोर्ट के रूप में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सेंटर फॉर टीचर एक्रीडिटेशन, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लैनिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन, ऑस्ट्रेलियन काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, थे सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग और सीबीएसई से जुड़े लोग रहेंगे। वही इस कॉन्क्लेव का आयोजन इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि बोर्ड द्वारा किए गए सुधारों के फलस्वरूप विगत 5 वर्षों से लगातार देश में सबसे पहले इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं का परीक्षाफल जारी किया जा रहा है। बिहार बोर्ड द्वारा लागू किए गए इन्हीं सुधारों का परिणाम है कि पड़ोसी देश नेपाल के परीक्षा बोर्ड तथा कई राज्यों के परीक्षा बोर्ड की टीम द्वारा बिहार बोर्ड का दौरा कर यहां की परीक्षा व्यवस्था का गहनतापूर्वक अध्ययन किया गया और देश के कई राज्यों के परीक्षा बोर्डों द्वारा इन सुधारों एवं इनोवेशन के संबंध में जानकारियां प्राप्त की गयी।