नरकटिया के राजद विधायक के भाई से अपराधियों ने मांगी दस लाख की रंगदारी,मामला दर्ज
पटना। बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पूर्वी चम्पारण के नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद के भाई से रंगदारी की मांग करके सनसनी मचा दी है। अपराधियों के द्वारा राजद विधायक के भाई से रंगदारी मांगे जाने के उपरांत आमजन प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति को लेकर हैरत में पड़ गया है।लोगों का मानना है कि अगर विधायक के परिजन ही असुरक्षित हैं तो भला प्रदेश में आम जनता का क्या हाल होगा ।अपराधियों ने राजद विधायक के भाई से 10 लाख रूपये की रंगदारी की मांगी की है।नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई है। फोन पर रंगदारी मांगे जाने और जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला राजद विधायक के भाई ने दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाई से फोन पर 10 लाख रू की रंगदारी मांगी है।रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।इस संबंध में विधायक शमीम अहमद के भाई शकील अहमद ने छौडादानौ थाने में केस दर्ज किया है।केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।