December 22, 2024

लोजपा (रा) 5 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान: हाजीपुर से चिराग तो समस्तीपुर से शांभवी चौधरी लड़ेंगी चुनाव

  • खगड़िया से राजेश वर्मा तो वैशाली से वीणा देवी को मिला टिकट, जमुई से अरुण भारती कर चुके हैं नामांकन

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन अपनी अपनी तैयारी में लग गए हैं। जहां एक और इंडिया गठबंधन ने भी आखिरकार सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है वहीं एनडीए भी मजबूती से बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तैयार है। इसी बीच शनिवार को चिराग पासवान पार्टी लोजपा रामविलास ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उम्मीदवारों की लिस्ट की सूची जारी करते हुए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। हालांकि जमुई सीट से पार्टी ने पहले ही अरुण भारती को उम्मीदवार घोषित कर दिया था और उन्होंने चिराग और अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है लेकिन शनिवार को पार्टी ने बचे हुए चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।
हाजीपुर से लड़ेंगे चिराग, समस्तीपुर से अशोक चौधरी की बेटी बनी उम्मीदवार
हाजीपुर लोजपा राम विलास की पारंपरिक सीट रही है इस सीट को लेकर चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान में लंबे समय तक खींचतान मची रही। हालांकि जब एनडीए ने अपने सीट शेयरिंग का ऐलान किया तब हाजीपुर समेत 5 सीट लोजपा रामविलास के खाते में गई जिससे खफा होकर चाचा पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब हाजीपुर से खुद चिराग पासवान अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ते हुए चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वही सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम समस्तीपुर सीट से रहा यहां पर नीतीश मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी लोजपा (रामविलास) के टिकट पर अपना पॉलिटिकल डेब्यू करेंगी। चिराग पासवान उन्हें समस्तीपुर से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाने जा रहे हैं। इस बात की घोषणा शनिवार को पार्टी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पत्र के माध्यम से कर दी गई। वैशाली सीट से चिराग सिटिंग सांसद और अपनी पुरानी उम्मीदवार वीणा देवी को ही रिपीट कर रहे हैं। जबकि खगड़िया सीट से महबूब अली कैसर का टिकट कट गया है। उनकी जगह पर चिराग ने पार्टी के युवा नेता और भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का नाम फाइनल किया है।हाजीपुर से खुद चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, जबकि जमुई से चिराग के जीजा अरुण भारती ने लोजपा (आर) के टिकट पर नामांकन किया है।

 

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed