December 22, 2024

विपक्षी एकता के नाम पर मन बहला रहे नीतीश, मोदी ने कहा- उद्धव ठाकरे जैसा होगा मुख्यमंत्री का हाल

पटना। क्या बिहार में नीतीश कुमार की सरकार गिरेगी? ये सवाल आपसे है, क्योंकी भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कुछ ऐसे ही संकेत दिये। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने BJP को धोखा देकर कांग्रेस और NCP के साथ सरकार बनायी थी, उसकी सजा उसे मिल गयी। अब वैसी ही सजा नीतीश कुमार को भी मिलेगी। वही सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार और शरद पवार जैसे लोग शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने और महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के गिरने की उम्मीद में टकटकी लगाए बैठे थे। आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करारा झटका लगा है। अब नीतीश इंतजार करें कि उनकी सरकार कब गिरती है। नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बातें कर अपना मन बहला रहे हैं। लेकिन, स्थिति ये है कि बिहार में लोग डूबती नाव की तरह उनकी पार्टी छोड़ रहे हैं। वही सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उद्धव ठाकरे से भेंट के लिए वही तारीख चुनी थी, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आना था। उन्होंने सोचा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना(शिंदे)-भाजपा की सरकार गिरने का जश्न मुंबई में मनाकर विपक्षी एकता का गुब्बारा उड़ायेंगे। लेकिन, उनकी इस मंशा पर पानी फिर गया। वही उन्होंने कहा कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का निर्णय स्पीकर पर छोड़ने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है।
ड्रामा कर रहे हैं नीतीश
वही आगे सुशील मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की 3 पार्टियां कांग्रेस, NCP और शिवसेना(उद्धव ठाकरे) पहले से महाविकास अघाडी के बैनर तले एकसाथ है। नीतीश कुमार उन्हीं दलों को एक करने का नाटक कर रहे हैं जो पहले से ही साथ हैं। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी-एस को या पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और TMC को जोड़ पाए?

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed