नालंदा के एसडीएम की कोरोना से मौत, पटना के एम्स में एक महीने से चल रहा था इलाज

file photo
नालंदा। बिहार में कोरोना के मामले थमे जरूर हैं पर मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं एसडीएम की कोरोना से मौत हो गई है। बता दें कि पिछले एक महीने से उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था। शनिवार की रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और रविवार की सुबह उनका निधन हो गया।

बता दें कि नालंदा जिले में कोरोना का कहर जारी है। बिहारशरीफ एसडीएम संजय कुमार की कोरोना से मौत के बाद लोग दहशत में हैं। संजय कुमार के परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा था। शनिवार की रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई व उनका निधन हो गया।