नालंदा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200517_124544_7696.jpg)
नालंदा।बिहार में लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।अपराधी नित्य दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।आज प्रदेश के नालंदा जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति की आपकी दुश्मनी में गोली मारकर हत्या कर दी।यह हादसा दिनदहाड़े की गई है।मृतक के पहचान की जानकारी नहीं हो सकी है। मगर मृतक स्थानीय व्यक्ति ही बताया जा रहा है।अपराधियों ने व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की है।इस हत्या की घटना से आसपास के इलाकों में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े घटी इस वारदात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है।जो भी अपराधी घटना में शामिल हैं।वे किसी भी हालत में नहीं बचेंगे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)