नालंदा में अपराधियों ने एक शख्स के गोली मारकर हत्या की,नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की बदसलूकी
नालंदा।बिहार में आगामी 6 सितंबर तक लॉकडाउन को तो बढ़ा दिया गया है।मगर लॉकडाउन के अवधि के दौरान बिहार में बढ़ रहे अपराध के तरफ सरकार का ध्यान नहीं है।आज प्रदेश के नालंदा जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर थाना के धनुकी गांव में आपसी रंजिश में अपराधियों ने रघुवीर प्रसाद उर्फ लोहा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जाता है कि रघुवीर प्रसाद उर्फ लोहा सिंह की गांव में कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी चल रही थी। जिसके चलते आज अपराधियों ने रघुवीर प्रसाद उर्फ लोहा सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया।वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल फैल गया।स्थानीय ग्रामीणों ने मौका ए वारदात पहुंची पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।यहां तक कि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने भी नहीं दिया।इस घटना से नाराज स्थानीय लोग वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ भी की।जिससे पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई।बताया जाता है कि इस वारदात के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।