नालंदा के नूरसराय से बड़ी खबर,भाई की हत्या-बहन पर आरोप,पुलिस जुटी जांच में

नालंदा। प्रदेश के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छठ महापर्व में निमंत्रण न दिए जाने से नाराज बहन पर भाई की हत्या का आरोप लगा है। घटना बहुत ही हैरतअंगेज प्रतीत होती है प्रथम दृष्टया तो विश्वास कर पाना मुश्किल है मगर प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के नूरसराय के महादेव विगहा से यह खबर सामने आयी है।जहां छठ पूजा में भाई के द्वारा अपनी बहन को निमंत्रण नहीं देना भाई को महंगा पड़ गया।छठ पूजा के एक दिन बाद ही अहले सुबह अपनी ही बहन रेखा देवी ने भाई के द्वारा छठ पूजा में नहीं बुलाने पर पीट-पीट कर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया।

जानकारी के अनुसार,भाई जितन चौधरी के घर हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा का आयोजन किया गया था। इसमें आसपास के लोगों को छठ पूजा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था।लेकिन, पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण जितन चौधरी ने अपनी बहन रेखा देवी को इस साल छठ पूजा में नहीं बुलाया।यह बात बहन रेखा देवी को रास नहीं आयी और छठ पूजा के एक दिन बाद ही जब जितन चौधरी अपने घर के बाहर भैंस बांध रहा था।इसी दौरान रेखा देवी पति बूटन चौधरी समेत पांच लोगों ने मिलकर अपने भाई के ऊपर लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस के अनुसंधान के बाद मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।