गोपालगंज : नल जल योजना में मची है लूट की छूट, एक वर्ष से नहीं हुआ कोई काम
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखंड के महुअवा पंचायत के गोपालपुर गांव के वार्ड सं. 11 में नल जल योजना के नाम पर लगभग एक वर्ष से कोई काम नहीं होने के बावजूद भी सरकारी पैसो की लूट मची हुई है।
आपको बता दें कि पंचदेवरी प्रखंड के महुअवा पंचायत के गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों ने मुखिया, वार्ड सचिव और वार्ड सदस्य पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लगभग एक वर्ष से पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया है और पानी टंकी भी एक ही रखी गयी है। लोगों का आरोप है कि हमलोग बीडीओ, मुखिया, वार्ड सचिव और वार्ड सदस्य से इस संबंध में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हमलोग परेशान हो चुके हैं। गांव के लोगों का कहना है कि जब हम लोगों की कही सुनवाई नहीं हुई तो मीडिया के माध्यम से सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए जागरूकता दिखाई।
बताते चलें नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय में नल जल योजना मुख्य है, जिसमें सरकार द्वारा कहा गया है कि इस योजना में कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही है उससे यही कहा जा सकता है कि जिनके जिम्मे योजना को सफलतापूर्वक करने की जिम्मेदारी दी गई थी, वही जिम्मेवार लोग इस योजना की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पत्रकारों ने जब मुखिया विन्ध्याचल राम उर्फ बबलू राम से फोन पर इस संबंध में जानना चाहा तो उन्होंने किसी व्यस्त कार्य में होने का बहाना कर कर फोन काट दिया। इसके बाद वार्ड सदस्य शायदा बेगम से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरी कोई जिÞम्मेदारी नहीं है। मैं इसमें कुछ नहीं जानती हूं। वार्ड सदस्या ने कहा कि मुखिया जी मुझसे चेक बुक मांग ले गये हैं और वहीं पैसा निकालते हैं। वार्ड सदस्य ने कहा कि मैं इतना जानती हूं कि पाइप बिछ गया है, जिसके लिए आठ लाख रुपया निकाला गया था। अब नहीं मालूम कि अभी तक कितना निकला हुआ है। अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि सरकार द्वारा चलाये गये सात निश्चय योजना में जिस गांव के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है, वह लोग आखिर जाये तो जाये कहां, किससे अपना शिकायत करें, क्योंकि यहां उनका कोई सुनने वाला नहीं है।
शिकायत करने वाले लोगों में मुख्य रूप से गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर 11 के निवासी नंदकिशोर दीक्षित, पूर्व वार्ड सदस्य अलीरजा अंसारी, मजीद अंसारी, सरफुदीन अंसारी, मनू प्रसाद, पप्पू बैठा, रवि बैठा, सफीक अंसारी, सुरेश प्रसाद और हरी शंकर बैठा प्रमुख हैं।