December 22, 2024

नीतीश की नल-जल योजना ने तोड़ा दम : बिहटा में कई दिनों से मोटर खराब, एक बूंद पानी को तरस रहे लोग

पटना। पुरे बिहार में नल-जल योजना का कार्यकर्म चलाया जा रहा है। वही राजधनी पटना में इसका कार्य सुस्त पड़ा है। वही यह ताजा मामला बिहटा नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 राघोपुर बाजार समिति के परिसर से जुड़ा है। बताया जा रहा है की करीब 3 महीनों से नल-जल का मोटर खराब है। बता दे की नल-जल योजना नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो महीनों से खराब पड़ा है। नल से एक बूंद पानी नहीं टपक रहा है। वही भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ। दरअसल, 7 निश्चय योजना के अंतर्गत बिहटा के विभिन्न वार्डों में नल-जल का कनेक्शन लगाया गया था। वही शुरुआत के दिनों में लोगों को अच्छी तरह से पानी मिल रहा था। लेकिन भीषण गर्मी में कई महीनों से मोटर खराब रहने से आमलोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे काफी परेशानियां हो रही है। इसको लेकर स्थानीय नगर पदाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। पदाधिकारियों का कहना है कि यह हमारे विभाग से अलग हैं। बता दे की 7 निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल-जल पहुंचाने का माननीय मुख्यमंत्री नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट है। लेकिन, उनके ड्रीम प्रोजेक्ट पर अब पानी फिरता नजर आने लगा है। बिहटा के विभिन्न जगहों पर नल-जल का कनेक्शन खराब पड़ा हुआ है।
भीषण गर्मी में लोगों को नहीं मिल रहा पानी
वही इस पानी के समस्या को लेकर सुजीत मुखिया, राकेश कुमार, विकास कुमार, वीर बहादुर, बबलू कुमार, रितेश चौहान समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया की करीब 3 महीनों से हमारे वार्ड में नल-जल का मोटर खराब पड़ा हुआ है। इस मामले में स्थानीय नगर अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी आज तक बन नहीं पाया है, जिससे मवेशी समेत आम-लोगों को भीषण गर्मी में पानी ना मिलने से मरने के कगार पर है। यह 7 निश्चय योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा नल-जल का कनेक्शन लगाया गया था। वही नगर मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी ने बताया कि नल-जल का कनेक्शन PHD विभाग देख रही है। इस मामले को लेकर शिकायत किया गया है। जल्द ही इसे लोगों को इससे निजात मिलेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed