नकली नारियल तेल की फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो लोग हिरासत में

समस्तीपुर ( संजय ज्योति )। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के धुरलख स्थित एक आवासीय परिसर से पुलिस ने एक कंपनी का नकली नारियल तेल बनाने की फैक्टरी का उद्भेदन किया है।  यहां से भारी मात्रा में एक कंपनी के नाम पर बन रहे डुप्लीकेट हेयर आयल तथा उपकरण को जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक रजिस्टर्ड कंपनी के नाम पर बाज़ार  में काफ़ी दिनों से डुप्लीकेट हेयर आयल बेचा जा रहा था। पुलिस ने कंपनी के प्रतिनधि की शिकायत के आलोक में धुरलख गांव में छापेमारी की थी। जहाँ से  पुलिस ने घुरलख निवासी वृजकुमार के आवासीय परिसर में छापेमारी कर मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया।मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने शनिवार को दिन में नकली नारियल तेल बनाने की शिकायत की थी। इस पर की गयी छापेमारी में शिकायत सही पायी गयी। धुरलख गांव के बृजलाल के घर से भारी मात्रा में नारियल तेल के भरे व खाली डिब्बे बड़ी  बरामद किए गए। इसके साथ ही डिब्बा सील करने वाली मशीन, तेल बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री भी पकड़ी गई। दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि तेल कंपनी के प्रतिनिधि की  शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर, धुरलख गांव में शाम में छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को देख लोग कुछ समझ नहीं पाए।  मकान की तलाशी में बड़ी मात्रा में नकली नारियल तेल के डिब्बे और सामग्री मिलने पर  लोगों को माजरा समझ में आया। विदित हो कि इन दिनों शहर में नकली सामान बेचने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। कंपनियों के प्रतिनिधि की शिकायत पर दैनिक उपयोग के सामान पुलिस जब्त कर चुकी है।

You may have missed