अभी भी राजधानी के कई इलाके जलजमाव से प्रभावित, निगम फेल : जदयू

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के गर्दनीबाग, इंद्रपुरी, राजीव नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, शिवपुरी शिवमंदिर के पीछे, पटेल नगर, पुनाईचक, राजवंशी नगर एवं कुर्जी बालूपर के जलजमाव प्रभावित इलाकों का भ्रमण करने के बाद कहा है कि अभी भी इन इलाकों के अनेक हिस्सों में जल निकासी नहीं हो पाने के कारण लोगों का जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। श्री प्रसाद ने कहा कि कुछ हिस्सों में सड़ांध बढ़ने लगा है। नगर निगम ने थोड़ी मुस्तैदी बढाई है लेकिन यह नाकाफी है। इन इलाकों में मच्छर एवं बीमारियों के पैर पसारने के पहले छिड़काव, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर एवं पेयजल की शुद्धता के लिए एक सुस्पष्ट रणनीति के आधार पर कार्य हो एवं जोरदार जागरूकता अभियान भी चलाया जाना समय की मांग है। श्री प्रसाद ने जदयू कार्यकर्ताओं की टोली के साथ स्थानीय निवासियों की कठिनाईयों को उनसे हुई बातचीत के आधार पर सूचीबद्ध करके निराकरण हेतु संबद्ध अधिकारियों से संपर्क किया। श्री प्रसाद के साथ सैयद सबीऊद्दिन अहमद, नागेन्द्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, वरुण कुमार, दिनेश कुमार सिंह, जनार्दन पटेल, श्याम बहादुर यादव, इम्तियाज आलम, शोभा देवी, सुनीता बिंद, एजाज अहमद आदि जनसंपर्क में शामिल थे।
