नागालैंड के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि पहुंचे बिहटा स्थित अपने ग्राम,परिजनों से मिले,वन देवी का प्रसाद

पटना।नागालैंड के राज्यपाल रविन्द्र नारायण रवि आज अपने गृह क्षेत्र बिहटा अनुमंडल स्थित के डिहरी ग्राम पहुच अपनीअस्वस्थ चली आ रही भाभी की स्वास्थ्य का जायजा लिया अपने ग्राम पहुंचकर अपने परिजनों से मुलाकात कर राज्यपाल ने सबो का कुशल क्षेम पूछा। महामहिम राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी भी थीं। सह्रदय कोमल स्वभाव के धनी राज्यपाल रवि ने अमृतवर्षा के प्रतिनिधि से वार्ता में कहा कि आज के परिवेश में युवाओं को सही मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। बिहार और भारत विश्व गुरु था।आज जरूरत है कि युवा उन्नति के पथ चल कर पुराने इतिहास की पुनरावृत्ति करें।पूर्व आईपीएस अधिकारी रह चुके वर्तमान महामहिम रवि ने कहा कि अपने गांव पहुंचकर पुरानी स्मृतियाँ ताजी हो गई ।अमहारा स्कूल की संस्मरण सुनाते हुए कहा कि संस्कृत और हिंदी के शिक्षक सनत कुमार ब्रह्मचारी जी की पढ़ाई आज भी जेहन में है । वे कभी दंडित नही करते थे अपितु स्वयं छात्रों से नाराज हो जाते थे।तब हम छात्र मनाते माफी मांगते तब जाकर वो मान जाते । ऐसे शिक्षक आज के इस नवीन ने दौर में मिलना दुर्लभ है। पत्रकार अमित्राजित ने उन्हें वन देवी का प्रसाद दिया।

You may have missed