धोवा में स्नान करने पहुंचा युवक लापता, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह धोवा नदी में स्नान करने के लिये पहुंचा गया युवक नदी की तेज बहाव में लापता हो गया। मौके पर घटित घटना को देखते ही सैकड़ों ग्रामीण पानी में कूदकर नदी में लापता युवक की तलाश करने लगे। लेकिन शाम तक उसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद ग्रामीण एसडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग किये लेकिन एसडीआरएफ की टीम व घटनास्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीण जनार्दनपुर गांव के समीप धोवा नदी की पुल तथा फोरलेन मोड़ पर ट्रक व ट्रैक्टर को खड़ा कर आवागमन ठप कर दिये। इसके बाद सड़क की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण कोई भी बात समझने को तैयार नहीं थे। समाचार लिखे जाने तक दोनो सड़क पर जाम नही हटायी गयी थी। वहीं नदी में डूबे युवक की पहचान जनार्दनपुर गांव निवासी अवधेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार उर्फ रमेश के रुप में की गयी। इस संबंध में बताया गया कि धोवा नदी में वह अपने अन्य साथियों के साथ स्नान करने पहुंचा था लेकिन नदी की तेज धार में तल की जानकारी नहीं मिलने के कारण वह गहराई में जाकर डूब गया।

You may have missed