नाबालिक की हो रही थी शादी,पहुंच गई थाने,मंडप में बैठने से किया इनकार
फूलवारी शरीफ । हाथों में शादी की मेहंदी लगाई सजने धजने को तैयार दुल्हनिया अचानक शादी से इनकार करते हुए पुलिस को खबर कर दी। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र अभी अठारह साल नही हुई है उसके बावजूद उसके माता पिता जबरन शादी कराने पर तुले हुए हैं। शहनाई की धुन के बीच बारात के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही थी । इस बीच लड़की ने पुलिस को बुला दिया इसकी जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया।
फूलवारी शरीफ के गोनपुरा निवासी नाबालिग अमृता कुमारी ने फूलवारी शरीफ थाना को कॉल कर बताया कि उसके पिता साधु भगत उसकी शादी जबरन करा रहे थे । इसकी सूचना मिलते ही थानेदार ने पुलिस टीम भेजकर लड़की को थाना ले आयी। इधर बारात आने ही वाली थी उसे सूचना मिल गयी कि लड़की शादी के लिए तैयार नही है और मामला थाना पहुंच गया है तो बारात आयी ही नही। थाना में स्कूल के सर्टिफिकेट देख पता लगा कि लड़की की उम्र 17 साल छह महीने ही हुई है । पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो उसने अपने माँ बाप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया । इसके बाद पुलिस ने लड़की को स्थानीय मुखिया की मौजूदगी में समझा बुझकार घर भेज दिया। लड़की के प्रेम प्रसंग की चर्चा भी थी जिसे लड़की ने इनकार कर दिया। चर्चा यह थी कि लड़की की शादी जिस लड़के से हो रही थी उसे वह पसन्द नही थी। बारात आरा के सलेमपुर से आ रही थी । दूल्हा पंकज को अपनी दुल्हनिया के शादी से इनकार की खबर मिली तो उसने बारात ले जाने से मना कर दिया। चर्चा है की लड़की को गांव के ही एक युवक से प्रेम था । थानेदार कैसर आलम ने बताया कि लड़को की उम्र 18 साल से कम है जिससे उसकी शादी अभी नही करायी जा सकती है । लड़की की माँ बाप को पुलिस ने समझा बुझा दिया है कि नाबालिग लड़की की शादी करना गैर कानूनी है। लड़की ने थाना में किसी भी तरह का मामला दर्ज करने से इनकार करते हुए मां पिता के घर जाने कल राजी हो गयी।