मुजफ्फरपुर बालिका कांड में फरार पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा ने आत्मसमर्पण किया
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने आर्म्स एक्ट मामले में आज बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय के आदेश पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने उक्त मामले में अग्रिम जमानत की याचिका पटना उच्च न्यायालय में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी वर्मा की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी प्रकट की थी। बढ़ते दबाव के बीच उन्होंने आज आत्मसमर्पण कर दिया।उल्लेखनीय है की मुजफ्फरपुर अल्पावास गृह मामले के बाद चर्चा में आईं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा तथा उनके पती चन्द्रशेखर वर्मा फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए बेगुसराय की अदालत ने अजामानतीय गिरफ्तारी का वारंट जारी कर रखा है। पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को हाइकोर्ट से भी राहत नहीं मिली। उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर कांड के बाद मंत्री पद गंवाने वाली मंजू वर्मा के बेगूसराय सिथत पैतृक आवास में जब सीबीआई ने छापेमारी की थी तो मंजू वर्मा के आवास से प्रतिबंधित हथियारों के दर्जनों कारतूस बरामद हुए थे जिसके बाद मंजू वर्मा और विवादों में घिरे उनके पति चन्देश्वर प्रसाद वर्मा पर बेगुसराय के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। फरार मंजू वर्मा के साथ वही हैं जिन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए मंजू वर्मा से उनके पति के बारे में सवाल पूछने पर पटना में मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया था।