मुजफ्फरपुर में घर से बुलाकर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी,इलाके में भय तथा दहशत का माहौल
मुजफ्फरपुर।कोरोना आपदा की त्रासदी के बीच बिहार में अपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है।प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर बब्बू वर्मा की गोली मार दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाने के आमगोला स्थित प्रणव को करके के पास अपराधियों ने कल देर रात प्रॉपर्टी डीलर बब्बू वर्मा को घर से बुलाकर गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए।तो पाया कि प्रॉपर्टी डीलर बब्बू वर्मा के हाथ में बुरी लगी है।जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि 12:00 बजे दो युवकों ने बब्बू वर्मा को उनके घर पर बुलाया।जैसे जैसे ही बब्बू वर्मा अपने घर से बाहर निकले।अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दी।अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पर दो से तीन राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद से इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर बब्बू वर्मा के कुछ लोगों से दुश्मनी थी।जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा प्रॉपर्टी डीलर बब्बू वर्मा के बयान के बाद आगे की कार्रवाई हो सकती है।
नोट-चित्र प्रतीकात्मक है।