मुजफ्फरपुर में गैंगरेप के बाद पीड़िता को जिंदा जलाया,मुख्य आरोपी समेत छह गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र से के बेहद हृदय विदारक गैंगरेप की घटना सामने आई है।मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में स्थानीय मनचलों ने एक नाबालिग युवती के साथ न सिर्फ गैंगरेप किया। बल्कि साक्ष्य मिटाने के नियत से पीड़िता के शव को भी जला दिया। घटना विगत 3 जनवरी की बताई जा रही है।इस संबंध में पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना में गुलशन कुमार, चंचल कुमार समेत दो अन्य अभियुक्त पर बेटी को जिंदा जला कर शव गायब करने का मामला दर्ज कराया है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 5 दिसंबर को शिकायतकर्ता की छोटी बेटी को गुलशन कुमार नामक स्थानीय युवक बहला-फुसलाकर अपने दलान में ले गया।जहां उसने अपने एक अन्य साथी चंचल कुमार के सहयोग से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इतना ही नहीं उन लोगों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया।साथ ही धमकी भी दी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे।लेकिन पीड़िता ने इस संबंध में अपनी बड़ी बहन को अवगत कराया। बाद में पकड़े जाने के डर से दोनों मनचलों ने अपने दो अन्य साथियों के मदद से पीड़िता को जिंदा जलाकर मार दिया तथा शव को गायब कर दिया।थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता के पिता ने कहा है कि वे पंजाब में मजदूरी करते हैं।जब उन्हें उनकी बड़ी बेटी ने घटना की सूचना दी तब वापस आए। इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी गुलशन कुमार,चंचल कुमार समेत उनका साथ देने वाले अन्य 6 लोग गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही जिस गाड़ी से शव को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया गया।उसे भी जब्त कर लिया गया है।