मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस टीम पर बरसाईं गोलियां,जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा

मुजफ्फरपुर। बढ़ते अपराध के लिए प्रदेश में सर्वाधिक चर्चित मुजफ्फरपुर जिले में आज अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसा कर पूरे इलाके में भय एवं ख्वाब का माहौल पैदा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 28 पर मुजफ्फरपुर पुलिस के कांटी थाना तथा अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ। दोनों तरफ से गोलियां चली है।मगर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।मुठभेड़ के बाद भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार कि शाम काँटी थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि एनएच 28 पर कुछ अपराधी आपराधिक कृत्य को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।इस सूचना के आधार पर काँटी थाने की पुलिस की ओर से छापेमारी की गयी। अपराधियों के समीप पुलिस टीम के पहुँचते ही अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की,जिससे अपराधी भागने में विवश हो गए।इसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को खदेड़कर धर दबोच लिया।ज्ञातव्य हो कि मौके पर चार अपराधी हथियार से लैश हो कर मौजूद थे।सूचना मिलते ही डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ हो रही है।
