मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने कहर बरपाया,व्यवसायी के घर बमों के धमाके के साथ डकैती
मुजफ्फरपुर। प्रदेश के सर्वाधिक अपराध प्रभावित जिलों में से एक मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फिर एक बार एक कारोबारी के घर पर कहर बरपाया है।अपराधियों ने डाका डालने के साथ बमबाजी कर पूरे इलाके में दहशत मचा दी।इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस के अपराध नियंत्रण संबंधित सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक कारोबारी को निशाना बनाया है।सूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी के वाजिदपुर कोदरिया गांव में सोमवार की देर रात डकैतों ने एक व्यवसायी के घर में घुसकर जमकर लूटपाट की।लूटपाट के दौरान दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने बमों के धमाके भी किए।बताया जाता है कि डकैतों ने कारोबारी पप्पू कुमार के घर से 2 लाख के ज्वेलरी के साथ लाखों का सामान लूट लिया।डकैती के दौरान बमबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है।बमबाजी की वजह से बाहर खड़ी स्कॉर्पियो का शीशा चकनाचूर हो गया जबकि कई जगह गड्ढ़ों के निशान बन गए बताया जाता है कि डाका और बमबाजी की खबर मिलने के बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची थी।लेकिन उसके बाद से पुलिस सुस्त पड़ गई है। पीड़ित व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि रात के बाद पुलिस अबतक मामले की छानबीन करने नहीं पहुंची है।बहरहाल यह देखने वाली बात होगी कि इतने बड़े घटना की जानकारी मिलने के बाद भी डाका और बमबाजी जैसे संगीन वारदात के बाद पुलिस कितनी सक्रिय हो पाती है।